
LIVE श्रीमद् भागवत कथा Day 6 | श्री महंत भैया जी महाराज || तिलपता, करनवास, ग्रेटर नोएडा (U.P)
श्री महंत भैया जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आज छठा दिन है। इस धारावाहिक कथा के माध्यम से वे भगवान विष्णु के भक्तों को भगवत प्रेम और ज्ञान के महत्व को समझाते हैं। यह कथा जीवन के रहस्यों और आध्यात्मिकता के मार्ग को समझाने का एक श्रेष्ठ उपाय है। तिलपता, करनवास, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और यहाँ भगवत कथा के रंग और ध्यान में लिप्त होने का सुनहरा मौका है।