
सभी राशियों के लिए साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल 29 जुलाई 2024 – 4 अगस्त 2024
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल मेष राशि
प्यार के मामले में इस सप्ताह आप रहने वाले हैं काफी उत्साहित. चंद्रमा का प्रभाव आपको बना सकता है अपने प्यार में कुछ फैसले लेने के लिए तैयार. आपकी राशि स्वामी की स्थिति प्रेम संबंध को लेकर काफी जोश में होगी लेकिन इस समय आपको अपने रिश्तों में कलात्मक तरीके से खुद को अभिव्यक्त करने के की कोशिश करनी चाहिए जो काम करेगी.
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल वृष राशि
प्रेम में आप कुछ दूसरों की बातों के चलते गलत फैसले ले सकते हैं इसलिए ध्यान से काम करें. आपके मित्र आपके रिश्ते को बेहतर बनाने का सहयोग तो करेंगे लेकिन आप इस ओर अधिक ध्यान न दें. इसलिए इस सप्ताह चीजों को समझें ओर लापरावी रिश्ते में नहीम आनें दे. सप्ताह का दूसरा भाग कुछ ताजगी लाने वाला है.
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल मिथुन राशि
आपका प्रेमी आपको इस सप्ताह प्रोत्साहित करेगा और आप उसके सहयोग से अपनी मंजिल को पाने में भी सक्षम होंगे. आप अपने घर पर कुछ अच्छे संगीत या सिनेमा का आनंद ले पाएंगे लेकिन सप्ताह के आरंभ में जरुरत है एक दूसरे के लिए समय निकालें. लंबे समय से सुप्त पड़ा हुआ दिल अब प्रेम के नए तार छेड़ने वाला होगा.
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल कर्क राशि
कर्क राशि वाले अपने प्रेम में कुछ अधिक भावुक रहने वाले हैं. इस समय परिवार में कुछ आयोजन होने से माहौल खुशी से गूंज सकता है, ऎसे में किसी से मुलाकात भी होगी. आपका मन प्यार की तलाश कर रहा था तो अब उस की तलाश पूरी होती दिखाई देगी. इस समय आप सोशल संपर्क से भी अपने प्रेम को पाने में सफल रह सकते हैं.
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल सिंह राशि
सिंह राशि वाले प्रेम के मामले में इस सप्ताह कुछ अच्छे परिणाम देख सकते हैं. आपके जीवन में किसी साथी की यह तलाश इस सप्ताह कुछ पूर्ण होती दिखाई देगी. दांपत्य जीवन में आप अपने साथी के साथ कुछ दूरी के चलते तनाव में रह सकते हैं. ध्यान रखें की चीजों पर अधिक निर्भर न रहें खुद को प्रसन्न रखें ओर तब आप अपने आप को प्रेम के करीब पाएंगे.
साप्ताहिक राशिफल लव राशिफल कन्या राशि
इस सप्ताह आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना चाहेंगे जिसका मानसिक स्तर आपके जैसा हो. दांप्तय जीवन में आपको अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए पहले से अधिक प्रयास करने होंगे.इस सप्ताह आप कुछ अलग ही मूड में होंगे और फिर शुरु कर सकते हैं अपने प्रेम ओर समर्पण की नई यात्रा.
तुला राशि
तुला राशि वालों को प्रेम के लिए ये सप्ताह कुछ खास आएगा. प्रेम जीवन में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप की ऊर्जा और समर्पण साथी के साथ एक बेहतरी जीवन जीने का अवसर भी देगी. छोटी-छोटी बातों में अपनी ऊर्जा न गंवाते हुए आप सप्ताह के दौरान प्रेम का आनंद लेंगे.
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले अगर रिश्ते को आगे बढ़ाना है तो बड़ा सोचें क्योंकि एक दूसरे के साथ छोटी बातें बड़े विवाद का जन्म हो सकती हैं. प्रेम-संबंध का लक्ष्य तय करें कि आपको किस मुकाम तक आगे बढ़ना है अगर सिर्फ दैहिक है तो आत्मिक सुख की खोज व्यर्थ है.
धनु राशि
अपने प्रेमी के साथ इस सप्ताह कुछ मुद्दों के चलते आपसी अनबन होगी लेकिन इसी बहाने आपके भीतर का प्रेम भी प्रकट होता दिखाई देगा. इस सप्ताह अगर आप अपने प्रेमी के साथ डेट पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी जेब पर भी एक नजर डालनी चाहिए जिससे की कोई परेशानी न हो.
मकर राशि
इस सप्ताह मकर राशि वाले अपने प्रेमी के साथ बाहर जाने में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपका मूड भी खराब हो सकता है.लेकिन ध्यान रखें कि बेकार की बातों पर ध्यान न दें और खुश रहें जब मौका मिले तो उसका लाभ उठाएं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले अपने प्यार के मामले में कुछ ज्यादा ही निजता की तलाश में रहने वाले हैं. जिस व्यक्ति से आप अपनी भावनाएं शेयर करना चाहते थे या जिसके साथ आप गहराई तक जाना चाहते थे, उसके बारे में आपको पूर्ण विश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होगी तभी रिश्ता बेहतर होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए प्रेम के मामले में ये सप्ताह आनंद के पल देगा. जिनके साथ मुलाकात होगी उनके बारे में आपको लग सकता है कि यह वो है जिसके साथ आपको आगे बढ़ना चाहिए. इस समय दांपत्य जीवन में जीवन साथी की ओर से आप सहयोग पाएंगे एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देंगे.